Search

पलामू : वेल्डिंग दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, ग्रामीणों ने NH-98 किया जाम

 कोPalamu :  जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने वेल्डिंग दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. मृतक की पहचान जसीमुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. 

 

घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने एनएच 98 जाम कर दिया और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के कारण राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया और लंबा जाम लग गया.

 

जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपराधियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रशासनिक हस्तक्षेप और ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हाईवे से जाम हटाया और स्थिति सामान्य हो पाई.

 

जानकारी के अनुसार, जसीमुद्दीन अंसारी हरिहरगंज में अपनी वेल्डिंग की दुकान चलाते थे. सोमवार देर रात अपराधियों ने उन्हें वेल्डिंग के काम का बहाना बनाकर बुलाया. जब जसीमुद्दीन मौके पर पहुंचे, तो अपराधियों ने उन्हें चाकू से कई बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

 

घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल जसीमुद्दीन को हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

 

बेहतर इलाज की तलाश में परिजन जसीमुद्दीन अंसारी को पड़ोसी राज्य बिहार के औरंगाबाद ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp