Search

पलामू: बाइक की चपेट में आकर महिला की मौत, बाइक सवार युवक घायल

Medininagar : पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के बराज-गोंगो मार्ग पर हल्दी गमहेल के समीप शनिवार को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान रीमा कुमारी (55 वर्ष) के रूप में हुई. वह अंबाबार पंचायत के उछारा गांव की रहनेवाली थी. वहीं, घायल युवक अजीत कुमार भुइयां (18 वर्ष) नवगढ़ थाना क्षेत्र के तरहंसी निवासी बृजन भुइयां का पुत्र है.

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अजीत कुमार कोकबराज से गोंगो की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक असंतुलित होकर रीमा कुमारी को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने महिला को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टर शिव शंकर मुर्मू ने महिला को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया है. पिपराटांड़ थाना एएसआई ललन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp