New Delhi : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज शुक्रवार को सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 का शुभारंभ किया. पदयात्रा का समापन वृंदावन (मथुरा) में होगा. पदयात्रा छतरपुर स्थित आद्या कात्यायनी माता मंदिर से आरंभ हुई.
शंखनाद
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 7, 2025
सनातन एकता पदयात्रा 2.0 का आगाज…संतचरण और विद्वानो कीं झलक…विस्मृत करने वाली छवि…सनातनियों का जनसैलाब#sanatanhinduektapadyatra #sanatanpadyatra #bageshwardhamsarkar #chhatarpurdelhi #delhitovrindavan #maakatyayanimandir #bageshwardham #bageshwarsarkar #padayatra pic.twitter.com/pHxmAxc5wI
यात्रा में कथावाचक जया किशोरी सहित साध्वी ऋतंभरा, स्वामी चिदानंद मुनि, सुधांशु जी महाराज, स्वामी ज्ञानानंद, बालक योगेश्वर दास, राजू दास महाराज (हनुमानगढ़ी), मृदुल कांत शास्त्री, संजीव कृष्ण ठाकुर सहित अन्य शामिल हैं.
यात्रा सनातन धर्म की एकजुटता, राष्ट्रवाद और जातिवाद के खिलाफ वैचारिक क्रांति लाने के लिए की जा रही है. दिल्ली से वृंदावन तक की 170 किलोमीटर की दूरी पैदल चल कर पूरी की जायेगी. इसलिए यात्रा का समापन 16 नवंबर को होगा.
खबरों के अनुसार यात्रा के तहत सात प्रमुख संकल्प लिये जायेंगे. इन संकल्पों में हिंदू राष्ट्र की स्थापना, यमुना सफाई, गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा और ब्रजमंडल में मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना शामिल है.
यात्रा की शुरुआत संत-महात्माओं द्वारा सौंपे गये धर्म ध्वज के साथ हुई. यात्रा हनुमान चालीसा, राम नाम संकीर्तन और राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई, बाबा बागेश्वर ने कहा कि उनकी यात्रा जातिवाद को समाप्त कर राष्ट्रवाद जगाने वाली है.
जानकारी के अनुसार 50 -60 हजार श्रद्धालुओं के साथ यात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया गया. यात्रा का पहला पड़ाव हरियाणा स्थित फरीदाबाद का जिराखोर मंदिर है. यहां रात्रि विश्राम किया जायेगा. दूसरा प्रमुख पड़ाव 8 नवंबर को दशहरा मैदान फरीदाबाद में होगा.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी, मंत्री कपिल मिश्रा, पूर्वी प्रतापगढ़ के राजा भैया ने लोगों से इस यात्रा को समर्थन देने का आह्वान किया है, यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लगभग 300 लोग फैज खान के नेतृत्व में शामिल हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment