Search

रांची: छिनतई के मामले में अपराधी गिरफ्तार, सोना भी बरामद

Ranchi: पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर, ओझा मार्केट के पास हुई चेन छिनतई की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोनू कुमार नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.


 
उसकी निशानदेही पर छिनतई किए गए सोने के गले हुए हिस्से को भी बरामद कर लिया गया है. मोनू कुमार की निशानदेही पर छिनतई किए गए सोने की चेन का गलाया हुआ हिस्सा प्रमात ज्वेलर्स, न्यू मधुकम, देवी मंडप रोड नंबर-05 से बरामद किया गया. जिसका वजन लगभग 09 ग्राम है

.

गिरफ्तार अभियुक्त मोनू कुमार ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसने इस घटना के अतिरिक्त सुखदेवनगर थाना, कांके थाना और गोंदा थाना क्षेत्रों में भी चेन छिनतई की कई अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है. एसएसपी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp