Bihar : बिहार में सभी दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है. नोटिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पप्पू यादव पर बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटने को अपराध बताया.
इससे पहले वैशाली जिले में भी पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था. दरअसल, इनकम टैक्स से नोटिस मिलने की जानकारी सांसद पप्पू यादव ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी.
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मिले नोटिस की तस्वीर एक्स अकाउंट के जरिये शेयर किया. साथ ही लिखा कि मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रुपये बांटने को अपराध बताया है. यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा.
आगे पप्पू यादव ने यह भी लिखा कि वैशाली जिले के नया गांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय MP जैसे स्वघोषित CM उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?’ इस तरह से पप्पू यादव ने इशारे-इशारे में तंज भी सरकार पर कसा.
सांसद पप्पू यादव 2 हफ्ते पहले वैशाली जिले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया था. इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों को मदद के रूप में कुछ रुपये भी बांटे थे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
जिसके बाद इस मामले में सहदेई थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. साथ ही पप्पू यादव पर बिहार चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप भी लगा था. ऐसे में अब सांसद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस भी जारी कर दिया है.



Leave a Comment