Ranchi: परमहंस संत शिरोमणि डॉ.स्वामी सदानंद जी महाराज हिंदू रत्न सम्मान से सम्मानित किए गए. यह कार्यक्रम डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच दिल्ली में आयोजित हुआ. 12वें राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय अभिनंदन समारोह में यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है. ये अलंकृत होने वाले पहले प्रणामी संत बन गए.
इस सम्मान से प्रणामी समाज में हर्ष है. अध्यात्मिक की धारा को नई पहचान मिली,मानवता, सेवा और समग्र कल्याण को मजबूती मिली. जीवन त्याग, तपस्या और निस्वार्थ सेवा की अद्भुत मिसाल बने. वे समाज में धार्मिक सद्भाव, मानवसेवा, शिक्षा और पर्यावरण सुरक्षा के लिए लोगों को प्रेरित किए.
कृष्ण प्रणाली के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि सदानंद जी महाराज ने अपने मार्गदर्शन में समाज के कमजोर वर्गों के लिए कई जनकल्याण कारी योजनाएं चलायी हैं. दिव्यांग एवं निराश्रितों के लिए घर आश्रम उपलब्ध कराए हैं. गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रोत्साहित किया है. नशामुक्ति अभियान, वृक्षारोपण, गौ-सेवा और ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योगदान दिए हैं.
इन्होंने जताया आभार
झारखंड श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी,प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ समेत विजय कुमार अग्रवाल,निर्मल छावनिका, निर्मल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ समेत सैकड़ों लोगों ने आभार जताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment