Bokaro: रांची के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पारस HEC ने बुधवार को वेलमार्क अस्पताल बोकारो में ओपीडी सेंटर की शुरुआत की. इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि पारस HEC अस्पताल रांची द्वारा बोकारो के लोगों के लिए उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी. इसके लिए न्यूरोसर्जरी, किडनी रोग, हड्डी रोग, जनरल सर्जरी और मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन मूत्र रोग के वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध की जा रही है. प्रबंधन ने कहा कि महीने के हर पहले और तीसरे शनिवार को बोकारोवासी इस विशेष सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. बोकारोवासियों को उच्चस्तरीय और सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ओपीडी की शुरुआत की गयी है. लोगों को अब नस ब्रेन सम्बन्धी रोग, किडनी की बीमारी, पित्ताशय में पथरी, हर्निया, बवासीर और प्रोस्टेट सम्बन्धी रोग के इलाज के लिए कहीं दूर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इस अवसर पर पारस हेल्थकेयर ग्रुप क्षेत्रीय निदेशक डॉ सुहास आराध्ये ने कहा कि पारस HEC अस्पताल में न्यूरोसर्जरी, किडनी रोग, हड्डी रोग, जनरल सर्जरी एवं मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन मूत्र रोग सम्बन्धी हर बीमारी का इलाज उपलब्ध है. पारस अस्पताल का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि लोगों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाय. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjps-pc-state-president-nitish-betrayed-the-people-and-mandate-of-bihar/">बीजेपी
की पीसीः बोले प्रदेश अध्यक्ष- नीतीश ने बिहार की जनता और मेंडेट को दिया धोखा पारस HEC अस्पताल रांची के मेडिकल डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन न्यूरोसाइंस विभाग डॉ संजय कुमार ने कहा कि पारस HEC अस्पताल रांची विश्वसनीय चिकत्सकों की बड़ी टीम के साथ उच्च और नयी तकनीक से लैस एक ऐसा हेल्थ केयर सर्विस देना चाहता है, जिससे आपका अपने डॉक्टरों और अपने राज्य पर भरोसा बढे. पारस अस्पताल ऐसे आउटरिच OPD के द्वारा रांची के बाहर बोकारो जैसे बड़े शहरों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के द्वारा आपके शहर में ही OPD और इनफार्मेशन सर्विस प्रदान करना चाहता है, ताकि छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण आपके शहर में ही हो सके. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-nitish-kumar-takes-oath-as-cm-tejashwi-yadav-becomes-deputy-chief-minister/">BREAKING
: नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली, तेजस्वी यादव बने उपमुख्यमंत्री [wpse_comments_template]
पारस अस्पताल अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगा : डॉ सुहास आराध्ये

Leave a Comment