Search

बेटे के जन्म के बाद परिणीति चोपड़ा ने फैंस का जताया आभार, बोलीं –हमारा परिवार अब पूरा हो गया

Lagatar desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है. 19 अक्टूबर 2025 को इस कपल ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया. माता-पिता बनने की खुशी में जहां सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाइयां मिलीं, वहीं अब परिणीति ने सभी फैंस और शुभचिंतकों को एक खास संदेश के ज़रिए धन्यवाद कहा है.

 

 


फैंस के लिए परिणीति का भावुक पोस्ट

परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारा-सा पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था -आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद हम हर संदेश को पढ़कर बहुत खुश हैं. आप सबको प्यार, परी और राघव.इस एक साधारण-सी लाइन में भी परिणीति की भावनाएं साफ झलक रही थीं.

 

बेटे के जन्म पर दी थी ये खास घोषणा

बच्चे के जन्म के बाद परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट के साथ यह खुशखबरी साझा की थी. उन्होंने लिखा था -हमारा नन्हा मेहमान आ गया! हमारी बाहें और दिल भरे हुए हैं. पहले हम दो थे, अब हमारा परिवार पूरा है.इस पोस्ट पर फैंस, सेलेब्स और राजनेताओं ने खूब प्यार और आशीर्वाद भेजा.

 

प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी थी खास

परिणीति और राघव ने 25 अगस्त 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान एक बेहद क्रिएटिव अंदाज़ में किया था. उन्होंने एक केक की तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर लिखा था -1 + 1 = 3 इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें परिणीति और राघव साथ में टहलते दिख रहे थे और एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नज़र आ रहा था.

 


शादी से मां बनने तक का सफर

परिणीति और राघव की शादी 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में हुई थी. इससे पहले, दोनों ने 13 मई 2023 को दिल्ली में सगाई की थी. कपल की जोड़ी को हमेशा सोशल मीडिया पर फैंस का भरपूर प्यार मिला है.


वर्क फ्रंट पर परिणीति

परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को काफी सराहा गया.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp