Lagatar desk : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पिछले महीने अक्टूबर में बेटे को जन्म दिया था. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को बेबी बॉय की पहली झलक दिखा दी है.
19 अक्टूबर को हुआ था बेटे का जन्म
परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा ने 19 अक्टूबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. तो वहीं आज 19 नवंबर, बेटे के जन्म के एक महीने बाद कपल ने उसके नाम और पहली झलक दोनों फैन्स के साथ शेयर की है.
परी और राघव ने बेटे के साथ दिए पोज
हाल ही में परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया. तस्वीर में दोनों अपने बेटे के नन्हे पैरों को चूमते नज़र आ रहे हैं. हालांकि, कपल ने अभी भी बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है.पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है.
सेलेब्स ने दी बधाइयां
कैप्शन में कपल ने लिखा -जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम् तत्र एव नीर. हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली. हमने अपने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है -शुद्ध, दिव्य और असीम.
पोस्ट पर भारती सिंह, गौहर खान, निम्रत कौर सहित कई सेलेब्स ने कमेंट कर कपल को बधाई दी और नन्हे मेहमान पर प्यार लुटाया. फैन्स भी लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक अनटाइटल्ड सस्पेंस थ्रिलर सीरीज़ में नज़र आएंगी, जिसके साथ वे अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं.सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा द्वारा निर्मित और रेंसिल डिसिल्वा निर्देशित इस सीरीज़ में परिणीति के साथ सोनी राजदान, ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, हरलीन सेठी, जेनिफर विंगेट, चैतन्य चौधरी, सुमीत व्यास सहित कई कलाकार शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment