Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को लेकर यात्रियों ने गंभीर चिंता जताई है. सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट में कहा गया है कि 7 नवंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को आदेश दिया था कि स्कूल, अस्पताल और रेलवे स्टेशनों जैसे संस्थागत क्षेत्रों से तुरंत आवारा कुत्तों को हटाया जाए.
लेकिन इसके बावजूद रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आवारा कुत्ते घूमते देखे जाते है. इससे यात्रियों में डर और असुविधा की स्थिति बनी रही.साथ ही स्टेशन पर सैकड़ों CCTV कैमरे और रेलवे सुरक्षा बल की मौजूदगी के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती है.
इससे ऐसा लगता है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है. लोगों ने रेलवे प्रशासन से इसपर ध्यान देने और सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment