Search

गोइलकेरा CHC में मरीजों को डॉक्टरों का करना पड़ता है इंतजार

अस्पताल में डॉक्टर व कर्मियों का इ्ंतजार करते मरीज.

स्वास्थ्यकर्मियों की लेट-लतीफी से मरीज परेशान


Nitish Thakur


Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों को डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का इंतजार करना पड़ता है.यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है. स्वास्थ्य कर्मियों की लेट-लतीफी से अस्पताल आने के बाद मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह दस बजे से दिन के तीन बजे तक निर्धारित है. लेकिन डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास पहुंचते हैं. इससे मरीजों को स्वास्थ्यकर्मियों का इंतजार करना पड़ता है. मंगलवार को भी अस्पताल में यही हाल देखने को मिला. अस्पताल में सुबह मरीज तो मौजूद थे, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी नदारद थे. ओपीडी व अन्य कमरों में कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था.


करीब साढ़े दस बजे के बाद डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल पहुंचे. इसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हुआ. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयश्री ने कहा कि अस्पताल में सब कुछ ठीक चल रहा है. डॉक्टर मौजूद रहते हैं. कभी-कभी ओपीडी विलंब से शुरू होता है. इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी कराई जा रही है. अगर अस्पताल की व्यवस्था में कहीं गड़बड़ी पाई गई, तो दोषियों पर कार्रवाई होगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp