Search

पटमदा: मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 136 मरीजों की हुई जांच

Jamshedpur :  जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज पटमदा प्रखंड मुख्यालय में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रोगियों की जांच की गई. पहले से चिन्हित क्षेत्र के 124 मरीजों की जांच के बाद उन्हें निशुल्क दवा प्रदान की गई. वहीं आज 12 नए मानसिक रोगी शिविर में पहुंचे. जिनकी जांच मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गिरी ने की. सभी मरीजों को नियमित दवाओं का सेवन करने तथा प्रत्येक मंगलवार को आय़ोजित होने वाले शिविर में आकर जांच कराने का निर्देश दिया. इस दौरान कई मरीजों को मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए सदर अस्पताल में संपर्क करने के लिए कहा गया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-counter-case-in-parsudih-yashodanagar-for-biting-a-finger-with-a-tooth/">जमशेदपुर

: परसुडीह यशोदानगर में दांत से उंगली काटने में काउंटर केस

मानसिक रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी: डॉ. गिरी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/15mjsr4.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गिरी ने बताया कि मानसिक रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही नियमित दवाओं का सेवन करने वाले तथा कुछ आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने वाले मरीज पूरी तरह ठीक भी हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति में अगर मानसिक रोग के लक्षण दिखें तो उन्हें समय पर चिकित्सक के पास ले जाएं. सरकार की ओर से ऐसे मरीजों को निशुल्क दवा भी दी जाती है. आज के शिविर में ताजिन कुल्लु पवन कुमार साहु, पीएलवी शिव शंकर महतो, नन्दा रजक, निताई चन्द्र गोराई, फटिक चन्द्र महतो आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-110-magistrates-will-be-posted-in-13-zones-of-the-district-on-holi-and-shab-e-barat-from-17-to-17/">जमशेदपुर:

होली व शब-ए-बारात पर 17 से जिले के 13 जोन में तैनात रहेंगे 110 मजिस्ट्रेट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp