Search

पटमदा: टुसू पर्व के अवसर पर बोड़ाम  के पाकोटोड़ा में सबर बच्चों को राजकुमार सिंह ने बांटे गर्म कपड़े

Mithilesh Tiwari  Patamda: पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड के बेलडीह पंचायत अंतर्गत पाकोटोड़ा सबर बस्ती में ग्रामीण क्षेत्र के महत्वपूर्ण त्योहार टुसू पर्व पर सबर जनजाति के बच्‍चों के बीच भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह गर्म कपड़े लेकर पहुंचे. उनसे मिले कपड़े पहन ठंड में ठिठुर रहे बच्चों के चेहरे खिल गए. इसे भी पढ़ें: राकेश्वर">https://lagatar.in/rakeshwar-pandey-will-not-celebrate-his-birthday-on-january-14-due-to-the-increasing-influence-of-corona/">राकेश्वर

पांडेय कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण 14 जनवरी को नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

बच्चों के चेहरे पर खुशी लाकर मन को संतुष्टि मिली: राजकुमार

ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड के मौसम में पौष संक्रांति पर मनाया जाने वाला टुसू पर्व का विशेष महत्व होता है. इस त्योहार का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. पीठा के साथ नए कपड़े सभी के लिए जरूरी होता है. राजकुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि युवा दिवस और टुसू पर्व को देखते हुए ठंड से ठिठुर रहे नन्हें-मुन्ने बच्चों के बीच पहुंचकर गर्म कपड़े देने का सौभाग्य मिला. त्यौहार के अवसर पर बच्चों के चेहरे पर खुशी लाकर मन को संतुष्टि मिली. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/appointed-vice-chairman-and-member-of-20-point-committees-notification-issued/">झारखंड

में 20 सूत्री समितियों के उपाध्यक्ष और सदस्य हुए नियुक्त, अधिसूचना जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp