Search

पटना : हाई टेंशन तार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

Patna : पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर गांव में बिजली मरम्मत के दौरान हाई टेंशन तार के चपेट में आने के वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों के बीच शोक का माहौल कायम हो गया.

 

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. करंट लगने से मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया.

 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मनेर के शेरपुर पश्चिम पंचायत स्थित लोदीपुर हनुमान मंदिर के पास घर में बिजली की गड़बड़ी को लेकर गांव के ही रहने वाले बृजनंदन सिंह (55) बिजली मरम्मत के कार्य में लगे हुए थे.

 

बिजली के मरम्मती के बाद उन्होंने तार दूसरे फेज में बदलने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच घरेलू बिजली सप्लाई तार हाई टेंशन विद्युत तार के संपर्क में आ गया, जिससे उनके हाथ में पड़े तार में करंट आ गया. इस कारण वह अचानक जमीन पर गिर पड़े.

 

स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित. मौत की घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp