Search

पटना : हाईवा ने चार कांवरियों को कुचला, दो की मौके पर मौत

Patna : पटना के फुलवारी शरीफ में सावन माह के पावन अवसर पर गंगाजल लेने जा रहे कांवरियों के एक समूह के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बस स्टैंड के पास चार कांवरियों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

मृतकों की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा कला गांव निवासी नीरज कुमार (20)  और बबलू कुमार (23) के रूप में हुई है. चारों युवक बाइक से गायघाट गंगा घाट जा रहे थे, तभी फिसलन भरी सड़क पर हाईवा ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो की जान चली गई और शेष दो को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. गुस्साए ग्रामीणों ने पटना-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को बैरिया मोड़ के पास जाम कर दिया.

 

सड़क पर आगजनी कर मुआवजे की मांग की गई, जिससे यातायात लगभग डेढ़ किलोमीटर तक प्रभावित रहा. गोपालपुर थानाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार है और उसकी तलाश जारी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp