Search

पटना : जमीन कारोबारी की हत्या का आरोपी AIMIM नेता गिरफ्तार

Patna : बिहार पटना के फुलवारी शरीफ से बड़ी खबर सामने आई. जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी फारूक रजा उर्फ डब्ल्यू को गिरफ्तार कर लिया है. 

 

फारूक जमीन कारोबारी अनवर आलम की हत्या समेत रंगदारी और अन्य अपराधों के नौ मामलों में फरारी थी. केवल यही नहीं वह टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था.

 

प्रभारी सिटी एसपी पश्चिम शिवम धाकड़ ने बताया है कि फारूक को नोसा मोड़ से दबोचा गया. 19 मई को फुलवारी थाना क्षेत्र के ईमारत-ए-सराय के पास अनवर आलम की गोली मारकर की गई हत्या में भी फारूक नामजद आरोपी था. इस केस में पहले ही 8 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और फारूक की तलाश लंबे समय से चल रही थी.

 

फारूक AIMIM का सक्रिय सदस्य था और पाटलिपुत्र सीट से टिकट की दौड़ में भी था. लेकिन अपराधों के कारण पार्टी ने उससे दूरी बना ली. उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट जैसे धाराओं में केस दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद फारूक को पूछताछ के लिए ले जाया गया. पुलिस अब उसके नेटवर्क की परतें खोलने की कोशिश कर रही है.

 

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. फुलवारी शरीफ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एसपी ने कहा कि इस तरह के अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. फारूक की गिरफ्तारी से पुलिस का मनोबल बढ़ा है. अब देखना है कि इससे जुड़े अन्य केसों में क्या खुलासे होते हैं.    

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp