Patna : पटना के बेउर थाना क्षेत्र में स्थित एक कुएं से ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बरामद हुआ है. अभिषेक बीते 36 घंटों से लापता थे और अब उनका शव संदिग्ध हालात में मिला है. शव के पास से अभिषेक की स्कूटी और उनकी चप्पल भी बरामद की गई हैं, जिससे उनकी पहचान की पुष्टि हुई है.
पार्टी के बाद पत्नी को किया था कॉल, फिर मोबाइल हो गया बंद
परिजनों ने बताया कि अभिषेक रविवार रात रामकृष्ण नगर में एक फैमिली पार्टी में शामिल होने गए थे. रात 10 बजे उनकी पत्नी और बच्चे घर लौट गए, लेकिन वे वहीं रुक गए थे. रात 1 बजे उन्होंने पत्नी को कॉल कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वह घर भी नहीं लौटे.
CCTV फुटेज में अकेले जाते दिखे, नशे में थे धुत
जानकारी के अनुसार, पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें अभिषेक रविवार रात 10:48 बजे स्कूटी से अकेले जाते नजर आ रहे हैं. फुटेज में वे नशे की हालत में दिखाई दे रहे हैं. यह अब तक की जांच में अहम सुराग माना जा रहा है.
हत्या या हादसा, पुलिस की जांच जारी
घटना की प्रकृति को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. लेकिन परिजनों का आरोप है कि अभिषेक की हत्या की गई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अभिषेक की मौत दुर्घटना थी या फिर साजिशन हत्या. घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और परिवार व दोस्तों से पूछताछ की जा रही है.