Search

रांची : छापर बालू घाट पर वर्चस्व की जंग, आलोक गिरोह का फायरिंग वाला वीडियो वायरल

  • वायरल वीडियो में बात नहीं मानने पर उड़ाने की दे रहा धमकी 
  • बालू घाट से होने वाली अवैध वसूली पर कब्जा के लिए कई गैंग आमने-सामने
  • वीडियो में अपराधी कार्बाइन से फायरिंग करता दिखा
  • वायरल वीडियो की सत्यता में जुटी पुलिस
  • अपराधियों की पहचान भी कर रही पुलिस

Ranchi :  जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित छापर बालू घाट पर आपराधिक गिरोहों के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष छिड़ गया है. बालू घाट से होने वाली अवैध वसूली पर कब्जा जमाने के लिए कई गैंग आमने-सामने आ गए हैं और खुलेआम हथियार लहराने और धमकी दे रहे हैं. वर्चस्व की जंग को लेकर आलोक गिरोह भी सुर्खियों में है. हाल ही में, आलोक गिरोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अपराधी सरेआम कार्बाइन से फायरिंग करता दिख रहा है, हालांकि इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. 

 

वायरल वीडियो में बात नहीं मानने पर उड़ाने की दे रहा धमकी 

वीडियो में दिख रहा है कि अपराधी खुद को आलोक गिरोह का सदस्य बता रहा है और अपना नाम भवानी सिंह कह रहा है. वायरल वीडियो में भवानी सिंह खुलेआम धमकी दे रहा है कि यदि कोई भैरव सिंह की बात मानेगा तो उसे मार दिया जाएगा. वायरल वीडियो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि बालू घाट पर नियंत्रण को लेकर लड़ाई सिर्फ वसूली तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें गिरोहों के बीच पुरानी रंजिश और प्रभुत्व जमाने की होड़ भी शामिल है. पुलिस इस वायरल वीडियो की सत्यता और इसमें शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुटी है, ताकि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

Follow us on WhatsApp