Search

पटना : नाबालिग छात्रा के झुलसने पर स्कूल में बवाल, आक्रोशितों ने पुलिस को लाठी-डंडे से पीटा

  • सरकारी स्कूल के बाथरूम में जली मिली नाबालिग छात्रा
  • आक्रोशितों ने पुलिस को लाठी-डंडे से पीटा

Patna :    पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित कन्या मध्य विद्यालय में नाबालिग छात्रा के झुलसने के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया. पुलिस ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की, तो वे पुलिस अधिकारी से ही उलझ गए. 

 

इस दौरान पुलिस के साथ उनकी हाथापाई भी हो गई. आक्रोशितों ने थाना प्रभारी को थप्पड़ भी जड़ दिया और लाठी-डंडे से भी पिटाई की. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सेंट्रल एसपी दीक्षा पहुंची हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हैं. आक्रोशित मामले की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं. 

Uploaded Image

बाथरूम में जली मिली छात्रा

घटना के संबंध में सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि स्कूल के बाथरूम में एक नाबालिग छात्रा जली मिली. उसे PMCH हॉस्पिटल पटना में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है. बच्ची ने खुद आग लगाई या फिर किसी ने उसे जलाया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

 

स्कूल प्रबंधन पर सच्चाई छिपाने का आरोप

स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि विद्यालय खुलने के कुछ घंटे के बाद बच्चे बाथरूम में आग लगने की बात कहकर चिल्लाने लगे. जिसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्रा और शिक्षक दौड़कर गए तो देखा बाथरूम में एक बच्ची के शरीर पर आग लगी है.

 

किसी तरह उसे बाथरूम से बाहर निकाला गया और पीएमसीएच ले जाया गया. साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल का बाथरूम सामान्यत बंद रहता है. कोई उसमें नहीं जाता है. उनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन सच्चाई छिपा रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp