Search

पटना : राजद विधायक रीतलाल यादव पर रंगदारी वसूली मामले में चार्जशीट दायर

Patna : दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. संगठित अपराध और रंगदारी वसूली के मामले में सभी के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट की एमपी-एमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई है.

 

जांच पूरी होने के बाद आईओ ने जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, उनमें विधायक रीतलाल यादव, उनके भाई पिंकू यादव, चिंकू उर्फ शैलेंद्र यादव, श्रवण यादव और सुनील महाजन शामिल हैं. सभी पर बिल्डरों और कारोबारियों को धमकाकर वसूली करने का आरोप है. 

 

बिल्डर ने दर्ज कराई थी एफआईआर

दरअसल राकेश रंजन नाम के बिल्डर ने 10 अप्रैल को खगौल थाने में विधायक और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रीतलाल  के कोंथवा स्थित घर समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

 

इस दौरान पुलिस ने 10.5 लाख रुपये नकद, 77.5 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, जमीन से जुड़े कई दस्तावेज, 17 चेकबुक, पांच स्टांप, छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी जब्त किए थे. पुलिस के दबाव के बाद विधायक रीतलाल यादव, पिंकू यादव, चिंकू और श्रवण यादव ने 17 अप्रैल को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था.

 

इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. वर्तमान में विधायक रीतलाल यादव भागलपुर जेल में बंद हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp