Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह–बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया. यह पुल गंगा नदी पर बन रहे सबसे महत्वपूर्ण अवसंरचनात्मक प्रोजेक्ट्स में से एक है. मुख्यमंत्री के साथ मौके पर मंत्री विजय चौधरी समेत सड़क निर्माण विभाग के कई शीर्ष अधिकारी और पुल निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
उन्होंने मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारी एवं पुल निर्माण कंपनी के अधिकारियों से निर्माण से संबंधित जानकारी ली. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार पटना के लिए निकल गए.
नीतीश कुमार ने पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों को जल्द से जल्द विदुपुर तक सिक्स लाइन पुल चालू करने का निर्देश दिया. फिलहाल कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल को राघोपुर तक चालू कर दिया गया है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
मार्च 2026 तक बिदुपुर तक पुल शुरू किए जाने की उम्मीद है. प्रोजेक्ट्स के पूरा होने पर पटना से उत्तर बिहार की दूरी और समय, दोनों में बड़ी कमी आएगी.
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के प्रथम चरण में एन एच 31 से राघोपुर तक 4.57 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद राघोपुर के लोगों के लिए पटना आना-जाना और पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है.
करीब 5000 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल गंगा नदी पर कच्ची दरगाह और बिदुपुर को जोड़ता है. इसका शिलान्यास 31 जनवरी 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. यह पुल कुल 22.76 किलोमीटर लंबा है, जिसमें गंगा नदी पर 9.76 किलोमीटर और पहुंच पथ की लंबाई 13 किलोमीटर है.
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौट गए, लेकिन उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 30 दिनों में परियोजना की प्रगति का विस्तृत रिपोर्ट उन्हें फिर से प्रस्तुत किया जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment