Patna : बिहार के पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. ताजा मामला फतुहा के नदी थाना क्षेत्र की है, जहां एक बच्चे का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया.
सोमवार देर रात ग्रामीणों ने कच्ची दरगाह के पास गंगा किनारे बच्चे का कटा सिर देखा. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया.
पुलिस ने सिर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल अस्पताल कॉलेज भेज दिया है. बच्चे के सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान है. बच्चे का धड़ नहीं मिला है. पुलिस आसपास के इलाकों में धड़ की तलाश कर रही है.
नरबलि की भी आशंका जताई जा रही है. इस घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है. बच्चे के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. जिससे बच्चे के बारे कुछ सुराग या हत्यारों के बारे पता चल सके.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले को भी जांच के दायरे में रखे रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना कब, कैसे हुए पता चल सकेगा. धड़ की तलाश भी की जा हरही है. बच्चे की तस्वीर सभी थानों को भेज दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment