Patna : पटना से सटे बाढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसने शिक्षा व्यवस्था और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है. बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय में शनिवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई.
विद्यालय के एक हिस्से में शॉर्ट सर्किट होने से तेज धुआं फैल गया, जिससे चार छात्राएं बेहोश हो गईं. वार्डन ज्योति ने बताया कि हादसे के समय सभी छात्राएं नाश्ता कर रही थीं. तभी अचानक धुआं उठता देख वे घबरा गईं और कुछ छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ीं.
घटना के तुरंत बाद सभी बेहोश छात्राओं को अथमलगोला अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें ऑक्सीजन देकर उपचार किया जा रहा है. फिलहाल सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
सूचना मिलते ही अथमलगोला प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष और पुलिस बल तुरंत विद्यालय पहुंचे और छात्राओं को अस्पताल भेजने में सहयोग किया. साथ ही अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा और धुआं एवं आग पर काबू पा लिया.
घटना की सूचना फैलते ही विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और परिसर को सुरक्षित घोषित किया है. बता दें कि, कुछ महीना पूर्व ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment