Search

पटना  : दो गुटों के झगड़े में फायरिंग, अंडा बेचने वाली महिला घायल

Patna : पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दो गुटों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसी दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिसमें सड़क किनारे अंडा बेचने वाली 45 वर्षीय बेबी देवी घायल हो गईं. गोली उनके शरीर को छूकर निकल गई. घायल महिला को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.घटना के बाद बहादुरपुर की झोपड़पट्टी में अफरा-तफरी मच गई और दोनों पक्षों के आरोपी मौके से फरार हो गए.

 

घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर और मुसल्लहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी-2 गौरव कुमार और सिटी एसपी परिचय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने बताया कि विवाद स्थानीय युवकों के बीच किसी बात को लेकर शुरू हुआ, जो मारपीट और फायरिंग में बदल गया. घटनास्थल से तीन बाइक बरामद की गई हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.

 

डीएसपी गौरव कुमार ने कहा कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पटना में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. दो दिन पहले शास्त्री नगर के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा शहर के नामी कारोबारी गोपाल खेमका, रेत कारोबारी रमाकांत यादव, किराना व्यापारी विक्रम झा और अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की भी हत्या जैसे हाई-प्रोफाइल मामले सामने आए हैं. इन घटनाओं ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और स्थानीय लोग अधिक पुलिस गश्त की मांग कर रहे हैं.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp