Patna : पटना के विक्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत दतियाना गांव के पास स्टेट हाईवे-2 पर सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार विमल ठाकुर (50 वर्ष) को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
घर लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, विमल ठाकुर विक्रम प्रखंड के करसा गांव के निवासी थे. वे एक आटा चक्की मिल में काम करते थे और हादसे के वक्त ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान दतियाना गांव के पास ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह तेज रफ्तार में ट्रक लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर शव क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा रहा, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई और सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, ट्रक की तलाश जारी
सूचना मिलते ही विक्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल ट्रक की पहचान के लिए आसपास के चौक-चौराहों और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
स्थानीय लोगों ने बताया कि विमल ठाकुर अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे. उनकी असमय मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है. हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया और लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी नाराजगी जताई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment