Search

पटना : पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से 22 लाख लूटे, 2 गिरफ्तार

Patna : बिहार के पटना से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. पटना जंक्शन पर बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर सोना कारोबारी से 22.50 लाख रुपये लूट लिए. यह घटना 29 दिसंबर की है, हालांकि इसका खुलासा अब हुआ है. पीड़ित कारोबारी धीरज कुमार ने इस संबंध में जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

 

पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि उन्होंने अपने साले दीपक कुमार को वैशाली से पटना के बाकरगंज स्थित राज टंच के मालिक संतोष देवकर के पास चांदी के गहने देने भेजा था. गहने सौंपने के बाद दीपक एक बैग में 22.50 लाख रुपये लेकर पटना जंक्शन लौट रहा था.

 

इसी दौरान पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति दीपक के पास पहुंचा और शाम होने का हवाला देते हुए बैग की जांच के नाम पर उसे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से प्लेटफॉर्म नंबर-6 तक ले गया. इसके बाद बदमाश उसे प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर खड़ी ट्रेन की एक खाली बोगी में ले गए, जहां पहले से एक अन्य आरोपी मौजूद था.

 

बदमाशों ने दीपक को डरा-धमकाकर बैग की तलाशी ली और उसमें रखे 22.50 लाख रुपये निकालकर फरार हो गए. पीड़ित का कहना है कि बदमाश पुलिस की वर्दी में था, इसलिए उसने उस पर भरोसा कर लिया. आरोपी बार-बार धमकी दे रहा था कि आदेश नहीं मानने पर थाने में बंद कर देगा. ट्रेन की खाली बोगी में ले जाते समय उसे शक हुआ, लेकिन तब तक बदमाश पैसे लेकर फरार हो चुके थे.

 

जीआरपी पुलिस के अनुसार मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीसी फुटेज खंगाले के बाद घटना में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूटी गई रकम में से साढ़े नौ लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. पुलिस इस घटना में शामिल तीसरे अपराधी और शेष रकम की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp