Search

पटना: आपसी विवाद में दोस्त ने दोस्त पर गोली चलाई, एक गिरफ्तार

Patna : सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली शाहदरा के पास शुक्रवार को एक दोस्त ने अपने ही दोस्त पर गोली चला दी. घायल युवक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है.घायल युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच में स्थानांतरित किया गया.सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची

 

मालसलामी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि यह घटना आपसी विवाद के कारण हुई प्रतीत हो रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है और मामले की गहन छानबीन जारी है.

 

जानकारी के अनुसार, मामूली बात को लेकर विकास और उसके दोस्त के बीच विवाद शुरू हुआ, जो जल्दी ही बढ़ गया. गुस्से में आए दोस्त ने विकास पर गोली चला दी. गोली लगते ही विकास मौके पर गिर पड़ा, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया.

 

डीएसपी डॉ. गौरव ने बताया कि इस घटना में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि अगले दिन उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp