Search

पटना : जनसुराज की प्रचार गाड़ी पर हमला, पोस्टर फाड़े और ड्राइवर के साथ मारपीट की

  • RJD समर्थकों पर जनसुराज की प्रचार गाड़ी पर हमला करने का आरोप
  • आरजेडी का गाना बजाने को लेकर दबाव बनाने का आरोप
  • इनकार करने पर ड्राइवर के साथ बदतमीजी और मारपीट की

Patna :  बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान में जुटी हैं. इस बीच पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार की रात जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला किया गया है.

 

आरजेडी समर्थकों पर जनसुराज के प्रत्याशी गोपाल उर्फ संदीप सिंह की प्रचार गाड़ी पर हमला करने और बैनर फाड़ने का आरोप है. प्रचार गाड़ी से आरजेडी का गाना बजाने का दबाव बनाने का आरोप है. इतना ही नहीं आरजेडी समर्थकों पर ड्राइवर के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने का भी आरोप लगा है.

 

संदीप सिंह ने इस लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मनेर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए बिहार की जनता से पूछा कि क्या अभी भी आप अराजक स्थिति में ही रहना चाहते हैं या फिर इससे बाहर निकलना चाहते हैं.  

 

बता दें कि मनेर विधानसभा क्षेत्र स्थित ब्रह्मचारी गांव में मंगलवार की रात जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी दर्जनभर असामाजिक तत्वों ने हमला बोला. हमलावरों ने वाहन को रोका और एक विशेष पार्टी का गाना बजाने का दबाव बनाया.

 

आरोप है कि जब ड्राइवर बिट्टू ने गाना बजाने से इनकार किया तो नाराज भीड़ ने गाड़ी की चाभी छिन ली और गाड़ी में लगे पोस्टर-बैनर फाड़ दिया. साथ ही उसके साथ बदतमीजी और मारपीट की.

 

किसी तरह बिट्टू ने चाभी लिया और जनसुराज को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पार्टी की सूचना पर मनेर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. 

 

थानाध्यक्ष ने बताया कि ड्राइवर की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि विवाद गाने को लेकर शुरू हुआ और हिंसक रूप ले लिया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp