Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है. बीमारी को लेकर वो काफी परेशान है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 3 बजे लालू यादव पटना के पारस अस्पताल पहुंचे. जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है. डॉक्टरों ने बताया कि उनका शुगर लेवल ज्यादा बढ़ा हुआ है जिसके कारण परेशानी बढ़ी है. पढ़ें - अब">https://lagatar.in/now-draupadi-murmu-will-reach-ranchi-at-12-10-pm-mp-mla-arrived-for-a-meeting-at-bnr-hotel/">अब
12.10 बजे रांची पहुंचेंगी द्रौपदी मुर्मू, BNR होटल में बैठक के लिए पहुंचे सांसद-विधायक
12.10 बजे रांची पहुंचेंगी द्रौपदी मुर्मू, BNR होटल में बैठक के लिए पहुंचे सांसद-विधायक
इसे भी पढ़ें- DGCA">https://lagatar.in/dgca-seeks-reply-from-indigo-airlines-why-900-flights-were-delayed-on-saturday/">DGCA
ने Indigo एयरलाइंस से मांगा जवाब, शनिवार को क्यों हुईं 900 फ्लाइट्स लेट
ने Indigo एयरलाइंस से मांगा जवाब, शनिवार को क्यों हुईं 900 फ्लाइट्स लेट
रविवार को गिरने से टूटी थी कंधे की हड्डी
बता दें कि रविवार को लालू प्रसाद यादव गिर गये ते. जिससे उनके कंधे की हड्डी टूट गई है. जिसके बाद डॉक्टरों ने इलाज कर घर भेज दिया था. अब शुगर लेबल बढ़ जाने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. डॉक्टर की निगरानी में रखने का फैसला लेते हुए परिवार ने लालू प्रसाद यादव को आईसीयू में भर्ती कराया. जहां लगातार डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
इस दौरान लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव, पत्नी राबड़ी देवी सहित पूरा परिवार मौजूद था.
डॉक्टरों ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की तबियत ठीक है. चिंताजनक जैसी कोई स्थिति नही है. कंधे की चोट के कारण भी लालू प्रसाद थोड़े अस्वस्थ हैं, लेकिन फिलहाल उनको आराम करने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-assembly-cm-eknath-shinde-passed-the-test-got-majority-got-164-votes/">महाराष्ट्र
विधानसभा : CM एकनाथ शिंदे अग्निपरीक्षा में खरे उतरे, बहुमत हासिल किया, मिले 164 वोट
विधानसभा : CM एकनाथ शिंदे अग्निपरीक्षा में खरे उतरे, बहुमत हासिल किया, मिले 164 वोट
[wpse_comments_template]

Leave a Comment