Patna : जिले के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर करमलीचक के पास शनिवार की सुबह प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास का पूरा इलाका दहकता नजर आया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय अचानक गोदाम से धुआं उठता दिखा और कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया. गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री जमा होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई.
प्लास्टिक के जलने से निकलने वाला जहरीला धुआं आसपास के रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों तक फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने अपने घर और दुकानों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागना शुरू कर दिया.
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसके बाद काबू पाने के लिए एक के बाद एक 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, एक बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर प्लास्टिक फैक्ट्री चलाई जा रही थी.
आग की लपटों को बढ़ता देख उसे बुझाने के लिए हाइड्रोलिक दमकल को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई. फैक्ट्री में 10-12 मजदूर काम करते थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है.
मौके पर पहुंचे एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि प्लास्टिक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. इसमें किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग बुझा दी गई है अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment