Patna : देशभर में म्यूचुअल फंड्स के प्रचार-प्रसार और जागरूकता बढ़ाने की मुहिम के तहत द वेल्थ कंपनी ने पटना में अपने ‘एमएफ दीदी’ रोड शो का सफल आयोजन किया. अहमदाबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, गुवाहाटी और पुणे जैसे शहरों में सफलता हासिल करने के बाद यह कार्यक्रम बिहार की राजधानी पटना तक पहुंचा है.
एमएफ दीदी कार्यक्रम देश का पहला ऐसा मॉडल है, जिसके तहत टियर-2 और टियर-3 शहरों की पढ़ी-लिखी लेकिन आर्थिक रूप से निष्क्रिय महिलाओं को ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन देकर म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनाया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य 2026 तक 1,000 सर्टिफाइड एमएफ दीदी तैयार करना और अगले तीन वर्षों में संख्या को 5,000 तक पहुंचाना है.
बिहार में निवेश की बढ़ती तस्वीर
हाल के आंकड़े बताते हैं कि बिहार में म्यूचुअल फंड्स का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) लगभग 68,700 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इसमें से करीब 89% निवेश इक्विटी स्कीम्स में है. प्रति व्यक्ति म्यूचुअल फंड निवेश लगभग 6,210 रुपये आंका गया है, जो इस क्षेत्र में विशाल संभावनाओं की ओर इशारा करता है.
कंपनी की सोच
द वेल्थ कंपनी की फाउंडर, सीए मधु लुनावत, जो देश की पहली महिला हैं जिन्हें एसेट मैनेजमेंट कंपनी स्थापित करने का श्रेय जाता है, ने कहा कि एमएफ दीदी महिलाओं के लिए असली अवसर बनाने की पहल है.
हमारा लक्ष्य है कि महिलाएं न सिर्फ अपनी संपत्ति बल्कि अपनी स्वतंत्रता भी बढ़ाएं. इससे भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने में महिलाओं का बराबरी का योगदान सुनिश्चित होगा.
स्थानीय प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया
मुजफ्फरपुर की प्रतिभागी कीर्ति देवी ने कहा कि एमएफ दीदी ने डिस्ट्रीब्यूशन की ‘लास्ट-माइल गैप’ को भरने की दिशा में एक नया मानक तय किया है. यह मॉडल बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में वित्तीय समावेशन की तस्वीर बदल सकता है.
पटना के सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर गणेश राज ने कार्यक्रम को “दूरदर्शी पहल” बताते हुए कहा कि यह महिलाओं को सम्मानजनक आर्थिक अवसर उपलब्ध कराएगा.
द वेल्थ कंपनी, पटना के लोकेशन हेड राजीव ओझा ने कहा-
महिलाओं का वित्तीय सशक्तिकरण न सिर्फ परिवारों को मजबूत बनाता है, बल्कि राज्य में वित्तीय समावेशन को भी गति देता है. एमएफ दीदी महिलाओं के लिए स्थायी अवसर तैयार करेगी.
आगे की राह
पटना में मिले उत्साहजनक प्रतिसाद से द वेल्थ कंपनी को भरोसा मिला है कि एमएफ दीदी कार्यक्रम बिहार सहित देशभर में महिलाओं को वित्तीय डिस्ट्रीब्यूशन में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा.
Leave a Comment