Search

पटना: पुलिस ने जब्त की लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब

Patna:  पटना पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. पटना के जीरो माइल में पुलिस और उत्पाद विभाग ने वाहनों की जांच की. टीम ने कंटेनर से 988 कार्टून शराब जब्त की. इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए बतायी जाती है. पुलिस कंटेनर चालक से पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में लगी है. अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात को उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर झारखंड से बिहार आ रहा है. इस सूचना के आधार पर रात में उत्पाद विभाग और पुलिस जीरोमाइल से आगे फारेलेन पर पहुंची. टीम ने वाहनों को जांचना शुरू किया. इसी बीच टीम ने एक कंटेनर को न्यू बाईपास में रुकवाया. कंटेनर की जांच की. कंटेनर में 988 कार्टून अंग्रेजी शराब मिली. इसे भी पढ़ें-   NGO">https://lagatar.in/sc-upholds-validity-of-fcra-2020-amendment-in-foreign-funding-case-to-ngos-seals-modi-governments-decision/">NGO

को विदेशी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FCRA 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी, मोदी सरकार के फैसले पर लगी मुहर  

शराब सहित कंटेनर जब्त

थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब सहित कंटेनर को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि कंटेनर चालक जसवीर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वह हरियाणा का है. पुलिस चालक से शराब की इतनी बाड़ी खेप के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी है. कहा कि चालक के खिलाफ मद्य निषेध एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें-    राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल

ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा! 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp