Patna : बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थिति कस्तूरबा पथ स्थित एक हॉस्टल में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली. छात्रा के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है.
नोट में छात्रा ने मां के नाम पर पत्र लिखकर कहा है कि उससे एग्जाम क्लियर नहीं हो रहा है. इस वजह से सुसाइड कर रही है. घटना का खुलासा तब हुआ जब हॉस्टल इनचार्ज सुबह नाश्ते के लिए सभी छात्राओं को जगा रहा था.
खुशी के कमरे का दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला. तब संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस और परिवारों को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो खुशी पंखे से लटकी मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सचिवालय डीएसपी-2 साकेत कुमार ने बताया कि खुशी की मां ने पुलिस को आवेदन देने से मना कर दिया और कहा कि वह इस मामले में केस दर्ज नहीं कराना चाहतीं. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को दे दिया गया है.
हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने पुलिस को बताया कि खुशी पर सिविल सर्विस परीक्षा पास करने का दबाव था. कई बार उसकी मां से फोन पर बहस होती थी. हॉस्टल संचालक ने भी बताया कि कमरे में दो छात्राओं की व्यवस्था थी, लेकिन फिलहाल खुशी अकेली रह रही थी.
पुलिस को खुशी कुमारी के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला. नोट में खुशी ने लिखा था कि वह अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई. उसने लिखा कि बीपीएससी पास नहीं हो पाने की वजह से वह बहुत परेशान हो गई थी और अब इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो गया.
सुसाइड नोट में एक लड़के का भी जिक्र था. खुशी ने लिखा कि उसके मरने के बाद उस लड़के को परेशान न किया जाए, क्योंकि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है.
                
                                        

                                        
Leave a Comment