Search

पटना : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल

Patna : पटना के नौबतपुर इलाके में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना हुई है. यहां बिहटा-सरमेरा पुल के नीचे एम्स नहर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग (एक बुजुर्ग महिला, उसकी बेटी और नाती) गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

 

स्थानीय लोग तुरंत मदद को दौड़े और घायलों को नौबतपुर के रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने श्यामकली देवी की हालत बिगड़ती हुई पाई, जिसके बाद उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया. बाकी अमृता कुमारी और अमन कुमार की चोटें ज्यादा गंभीर नहीं हैं, लेकिन वे अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं.

 

इस हादसे का शिकार अमन कुमार बिक्रम के अराप गांव का रहने वाला है. वह अपनी नानी श्यामकली देवी और मौसी अमृता कुमारी को बाइक पर बिठाकर गौरीचक थाने के कंडाप गांव छोड़ने जा रहा था.

 

रास्ते में पुल के नीचे ट्रक की सीधी टक्कर ने सब कुछ तहस नहस कर दिया. टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर गए और चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि जान बच गई, लेकिन श्यामकली देवी की हालत इतनी नाजुक है कि डॉक्टरों ने परिवार को पहले ही सतर्क कर दिया है.

 

सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने ट्रक को जब्त कर लिया और फरार चालक की तलाश तेज कर दी है. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि वाहन सीज हो गया है और जांच चल रही है.

 

उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं की जड़ में तेज गति और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ही है. पुल के नीचे का इलाका संकरा होने से यहां पहले भी छोटे-मोटे हादसे होते रहे हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp