Search

पटना : बाढ़ के पानी में डूबने से दो भाइयों की मौत, पसरा मातम

Patna : पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. 

 

परिवार के लोगों में मातम पसरा हुआ है. दोनों भाइयों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई बीते दिन से लापता थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।.

 

दरअसल, पूरा मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर का है. जहां खेत के चारों तरफ बाढ़ का पानी जमा हुआ है उसी बाढ़ के पानी में दो सगे भाई डूबे हुए मिले. सोनावा पंचायत के ज्ञानचक गांव के रहने वाले हरिद्वार सिंह के दो बेटे युवराज और बिराज कल दोपहर से ही लापता थे जिसकी खोजबीन परिजनों के द्वारा की जा रही थी.

 

काफी खोजबीन के बाद परिजन थक हारकर घर बैठ गए. वहीं आज जब सुबह हुई तो ग्रामीणों ने एक युवक का शव खेत में तैरते देखा जिसके बाद खबर आग की तरह फैल गई.

 

लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया इतने में लोगों ने देखा कि दूसरा भाई का भी शव इसी जगह है. इसकी खबर परिजनों को दी गई जिसके बाद युवक के माता पिता भी मौके पर पहुंच गए. जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.

 

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद थानाध्यक्ष रणवीर कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि दो सगे भाई कल से लापता थे. जिसकी मौत डूबने से हो गई है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp