Sitamarih : सीतामढ़ी पुलिस व विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त टीम की सोमवार की सुबह-सुबह कुख्यात कपूर झा गैंग के शूटरों के साथ मुठभेड़ हुई. जानकारी के अनुसार, पुलिस गिरफ्तारी तीनों अपराधियों को पूछताछ के बाद हथियारों की बरामदगी के लिए बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास लेकर गई.
जैसे ही पुलिस तीनों आरोपियों को वहां लेकर पहुंची, उनलोगों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों अपराधी घायल हो गए.
पुलिस ने तीनों अपराधियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटनास्थल से दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह के रूप में हुई है. इन पर जिले में अशांति फैलाने और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment