Search

पटना : तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

Patna : पटना से एक दुखद घटना सामने आई है. शुक्रवार दोपहर को एसके पुरी थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

 

दरअसल, यह घटना सहदेव मार्ग की है, जब एक युवक फोन पर बात करते हुए चल रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही काले रंग की कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक उछल गया. इसके बाद कार ने एक महिला को भी कुचल दिया.

 

घटना घर के लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया है. घटना स्थल पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस वाहन चालक की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद से खोजबीन कर रही है.

 

पटना में यह घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने का नतीजा लगती है, लेकिन यह भी संदेह जताया जा रहा है कि जानबूझकर युवक को टक्कर मारी गई. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp