Patna: पटना के पीरबहोर इलाके के NIT घाट से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गोपालपुर उदयनी निवासी अमित के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि 1 अक्टूबर की सुबह वह घर से निकला था.
जाते-जाते उसने पिता मनीष से 2000 रुपये मांगे. इस दौरान स्कूटी की EMI के लिए 1800 रुपये उसने ले लिए और 200 रुपये लौटाने की बात कही. उसी रात करीब 12:50 बजे अमित ने अपनी दादी के नंबर पर कॉल कर कहा कि वह बहुत परेशान है और अब लौटकर नहीं आएगा.
2 अक्टूबर की देर रात बड़हरा और NIT घाट के बीच पुलिस ने गंगा किनारे युवक का शव देखा. तलाशी के दौरान उसके जेब से एक बाइक की चाबी मिली. घटना के लगभग चार घंटे बाद गश्ती पुलिस को मरीन ड्राइव पर एक लावारिस गाड़ी खड़ी मिली.
गाड़ी को थाने लाकर जब अमित की जेब में मिली चाबी से खोला गया तो वह तुरंत खुल गई. इसके बाद नंबर प्लेट से युवक की पहचान की पुष्टि हुई और परिजनों को सूचना दी गई.
पुलिस की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीरबहोर थानेदार सज्जाद गद्दी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. परिजनों से नाराज होकर अमित ने गंगा में छलांग लगाई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अमित की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. रिश्तेदार और ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. लोगों का कहना है कि वह शांत स्वभाव का लड़का था, लेकिन हाल के दिनों में आर्थिक दबाव और व्यक्तिगत तनाव से परेशान दिखाई देता था. अचानक हुई इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है.
Leave a Comment