Search

पटना : अनियंत्रित हाईवा होटल में घुसा, तीन घायल

Patna : बख्तियारपुर नेशनल हाईवे-30 पर शुक्रवार की सुबह बुद्धदेव चौक के पास एक सड़क हादसा हुआ. झारखंड से गिट्टी लदा अनियंत्रित हाईवा डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर स्थित महादेव लाइन होटल में जा घुसा. हादसे में होटल को भारी नुकसान हुआ और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब हाईवा कोका-कोला फैक्ट्री के पास अनियंत्रित हो गया. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. होटल के मालिक रविंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, क्योंकि उनके ऊपर दीवार गिर गई थी.

 

होटल में चाय पीने आए कोका-कोला फैक्ट्री के दो ड्राइवर भी घायल हुए. घायलों की पहचान नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड के चौसंडा निवासी 35 वर्षीय बबलू कुमार और बैजू कुमार के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.गनीमत यह रही कि होटल के अंदर मौजूद अन्य 5-6 लोग सुरक्षित रहे, क्योंकि हाईवा उनसे महज दो फीट पहले रुक गया.

 

फतुहा थानाध्यक्ष सदानंद शाह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाईवा जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज पटना में चल रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp