Patna : बिहार के पटना से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. जहां एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई है. ताजा मामला जानीपुर थाना क्षेत्र का है. रविवार देर रात एक होटल संचालक की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. महिला की लाश पति के होटल की पीछे कुछ दूरी पर मिली है.
महिला की पहचान 40 वर्षीया माला देवी के रूप में हुई है. महिला जहानाबाद की रहने वाली बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि माला रविवार को जहानाबाद से अपने ससुराल जानीपुर के बभनपुरा में आई थी. रविवार की देर रात महिला की गोली मारकर हत्या की बात सामने आ रही है. महिला के पति का नाम सुबोध शर्मा बताया जा रहा है. जो एक होटल चलाता है.
माला की हत्या के बाद उनका शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. महिला की गोली मारकर हत्या क्यों की गई? अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 दीपक कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया. महिला के मर्डर की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment