Search

पटना : सीएम आवास घेरने निकले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

Patna : पटना में युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ता भागलपुर के पीरपैंती में अदाणी को बिजली घर के लिए जमीन देने का विरोध कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए जा रहे थे.

 

पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को राजापुर पुल पर रोका. उग्र कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं. इन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस बीच कई कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए. सड़क पर लेटे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घसीटकर राइट कंट्रोल वाहन में बैठाया.

 

प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब और प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास कर रहे हैं. उदयभानु चिब, गरीब दास और प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों की जमीन मुफ्त में बांट दी है. एक रुपये वार्षिक की लीज पर 1050 एकड़ और हजारों आम के पेड़ दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp