Bihar : पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर से एक दुखद घटना सामने आई. गुलमहियाचक निवासी हरेंद्र महतो आज सुबह गंगा स्नान करने घाट पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरेंद्र महतो रोजाना सुबह गंगा स्नान करने आते थे, लेकिन आज वे गंगा की गहराई का सही अंदाजा नहीं लगा पाए और तेज धार में बह गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद घाट पर मौजूद लोग दहशत में आ गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत नदी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की. एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया.
इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल बना दिया है. लोगों का कहना है कि बारिश और उफनती नदियों के कारण अब गंगा घाट और नदी किनारे जाने में खतरा बढ़ गया है. इससे पहले दिदारगंज के महमदपुर इलाके में बाढ़ के पानी में दो बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही हरेंद्र महतो के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस और प्रशासन की टीम उनकी खोज में लगी हुई है. एनडीआरएफ और गोताखोरों द्वारा नदी की गहन तलाशी जारी है, लेकिन अभी तक हरेंद्र महतो का कोई सुराग नहीं मिला है.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि उफनती नदियों और तेज धार वाले इलाकों में न जाएं बच्चों और बुजुर्गों को अकेले नदी किनारे नहीं जाने दें. मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में बारिश और नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है.
Leave a Comment