New Delhi : बिहार SIR मामले में आज सात अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. इससे पहले 6 अक्टूबर विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा. रिजल्ट 14 को आयेगा.
कल सोमवार से बिहार आचार संहिता लग गयी है. हालांकि बिहार SIR से जुड़े दायर पुरानी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. अहम बात यह है कि याचिकाकर्ता एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के वकील प्रशांत भूषण ने अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन से पूर्व सुनवाई का आग्रह किया था.
इस पर जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जोयमाल्या बागची की बेंच ने जवाब दिया था कि सूची प्रकाशन का कोई असर नहीं होगा.
बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुरोध पर सुनवाई स्थगित कर दी थी. चुनाव आयोग ने कहा था कि इस मामले पर 1 अक्टूबर को संशोधित मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद ही विचार किया जाना चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment