New Delhi : मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई पर आज सोमवार को जूता उछाले जाने की घटना को लेकर कांग्रेस ने आरएसएस पर हमला बोला है.
लोकसभा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, भारत के मुख्य न्यायाधीश पर हमला हमारी न्यायपालिका की गरिमा और हमारे संविधान की भावना पर हमला है. इस तरह की नफरत का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.
LoP, Lok Sabha and Congress MP Rahul Gandhi says, "The attack on the Chief Justice of India is an assault on the dignity of our judiciary and the spirit of our Constitution. Such hatred has no place in our nation and must be condemned." pic.twitter.com/JaxDQROrIh
— ANI (@ANI) October 6, 2025
"Result of 100 years of RSS hate...": Manickam Tagore on lawyer attempting to throw object at CJI Gavai
— ANI Digital (@ani_digital) October 6, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/ySNtcaEBt2#ManickamTagore #CJIBRGavai #RSS pic.twitter.com/8277aMb6Uz
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 साल की नफरती मानसिकता का नतीजा करार दिया है. उन्होंने कहा कि संस्थाओं के प्रति सम्मान कमजोर किया जा रहा है. मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा किया. उन्होंने सीजेआई की शांत और अडिग प्रतिक्रिया को सराहा.
श्री टैगोर ने लिखा, आज सुप्रीम कोर्ट से हैरान करने वाला दृश्य सामने आया. कार्यवाही के दौरान किसी ने सीजेआई गवई पर कोई वस्तु फेंकने की कोशिश की. लेकिन सीजेआई शांत, गरिमापूर्ण और पूरी तरह अविचलित रहे. यही असली नेतृत्व है. लिखा कि सीजेआई का संयम भारत की न्यायपालिका की ताकत दिखाता है, जो नफरत के सामने भी डटकर खड़ी रहती है.
कांग्रेस सांसद ने आरएसएस पर हल्ला बोला. उन्होंने घटना को लेकर लिखा, सच्चाई यह है कि यह महज एक व्यक्ति का पागलपन नहीं है. यह आरएसएस की 100 साल की नफरत का नतीजा है, जिसने लोगों की सोच को नुकसान पहुंचाया और संस्थाओं के प्रति सम्मान को कमजोर किया.
कांग्रेस सांसद ने लिखा कि जब नफरत सामान्य हो जाती है, तो न्याय करना खतरनाक हो जाता है. अब समय आ गया है कि भारत अफरा-तफरी की जगह शांति, नफरत की जगह इंसानियत को जगह दे
मामला यह है कि एक वकील आज सुप्रीम कोर्ट के रूम नंबर एक में घुसा और उसने सीजेआई पर जूता फेंकने की कोशिश की. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ तक बाहर निकाला पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बाहर ले जाने के समय उसने नारा लगाया, सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment