Search

सीजेआई पर हमले को लेकर कांग्रेस ने कहा, यह आरएसएस की नफरत वाली सोच का नतीजा, राहुल गांधी ने निंदा की

New Delhi :  मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई पर  आज सोमवार को जूता उछाले जाने की घटना को लेकर कांग्रेस ने आरएसएस पर हमला बोला है.

लोकसभा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहाभारत के मुख्य न्यायाधीश पर हमला हमारी न्यायपालिका की गरिमा और हमारे संविधान की भावना पर हमला है.  इस तरह की नफरत का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.

 

 

 

 

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 साल की नफरती मानसिकता का नतीजा करार दिया है. उन्होंने कहा कि संस्थाओं के प्रति सम्मान कमजोर किया जा रहा है. मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा किया. उन्होंने सीजेआई की शांत और अडिग प्रतिक्रिया को सराहा.  

   

 
श्री टैगोर ने लिखा, आज सुप्रीम कोर्ट से हैरान करने वाला दृश्य सामने आया.  कार्यवाही के दौरान किसी ने सीजेआई गवई पर कोई वस्तु फेंकने की कोशिश की.  लेकिन  सीजेआई शांत, गरिमापूर्ण और पूरी तरह अविचलित रहे. यही असली नेतृत्व है. लिखा कि सीजेआई का संयम भारत की न्यायपालिका की ताकत दिखाता है, जो नफरत के सामने भी डटकर खड़ी रहती है. 
 
 

कांग्रेस सांसद ने आरएसएस पर हल्ला बोला.  उन्होंने घटना को लेकर लिखा,  सच्चाई यह है कि यह महज एक व्यक्ति का पागलपन नहीं है.  यह आरएसएस की 100 साल की नफरत का नतीजा है, जिसने लोगों की सोच को नुकसान पहुंचाया और संस्थाओं के प्रति सम्मान को कमजोर किया.  

 

कांग्रेस सांसद ने लिखा कि जब नफरत सामान्य हो जाती है, तो न्याय करना खतरनाक हो जाता है.  अब समय आ गया है कि भारत अफरा-तफरी की जगह शांति, नफरत की जगह इंसानियत को जगह दे

 

मामला यह है कि  एक वकील आज सुप्रीम कोर्ट के रूम नंबर एक में घुसा और उसने सीजेआई पर जूता फेंकने की कोशिश की.  हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ तक बाहर निकाला  पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बाहर ले जाने के समय उसने नारा लगाया, सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp