Latehar: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रत्तुल शाहदेव ने कहा कि लातेहार सदर थाना के पतरातू गांव में पुलिस की लापरवाही के कारण सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक घटना हुई है. उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील इलाका है और यहां पुलिस को सर्तकता बरती चाहिए थी. ज्यादा संख्या में पुलिस बल की तैनाती करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गया और कुछ लोग घायल भी हो गये. प्रतुल शाहदेव शनिवार को पतरातू गांव में हुई झड़प व तनाव के बाद रविवार को पतरातू गांव पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें:JSSC के 22 नियुक्ति विज्ञापनों को पूरा करना हेमंत सरकार के लिए चुनौती, 22 माह बचा है कार्यकाल
घटना की हो उच्चस्तरीय जांच- प्रतुल शाहदेव
प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया कि जब असामाजिक तत्व पतरातू गांव में उपद्रव कर रहे थे और पुलिस को इसकी सूचना दी जा रही थी, बावजूद इसके पुलिस मौके पर पहुंचने मे देरी की. उन्होने कहा कि असामाजिक तत्वों ने महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़खानी भी की है. मौके पर लातेहार मंडल अध्यक्ष रितेश कुमार भी उपस्थित थे. बाद मे प्रतुल शाहदेव के साथ पतरातू गांव के पीडित लातेहार थाना पहुंचे और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होने कहा कि लातेहार एक ऐसा जिला है जहां जय श्रीराम का नारा लगाने पर जेल हो जाती है. वहीं दूसरी ओर पत्थरबाजों को पूरी छूट मिली हुई है. उन्होने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की. कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें:राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया गया सुविधा कैंडिडेट/एनकॉर पोर्टल एवं सी-विजिल ऐप का प्रशिक्षण