Lagatar desk : ‘बिग बॉस 14 फेम एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया पवित्रा पुनिया ने सगाई कर ली है. खास बात यह है कि उन्होंने इस बार किसी अभिनेता या इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति को नहीं, बल्कि एक बिजनेसमैन को जीवनसाथी चुना है.
इंस्टाग्राम पोस्ट से किया सगाई का ऐलान
पवित्रा पुनिया ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्हें प्रपोज करते हुए एक व्यक्ति नजर आ रहा है. हालांकि तस्वीरों में उनके पार्टनर का चेहरा साफ़ नहीं नजर नहीं आ रहा है.तस्वीरों के साथ पवित्रा ने कैप्शन में लिखा-प्यार में बंध गई. हमने इसे आधिकारिक बना दिया. पवित्रा पुनिया जल्द ही मिसेज एनएस बनने वाली हैं.
एजाज खान से अलग होने के बाद फिर मिला प्यार
पवित्रा पुनिया इससे पहले अभिनेता और बिग बॉस 14 के को-कंटेस्टेंट एजाज खान को डेट कर रही थीं. दोनों की सगाई भी हुई थी, लेकिन साल 2023 में तीन साल के रिश्ते के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया.हाल ही में एक इंटरव्यू में पवित्रा ने कहा कि उन्हें दोबारा प्यार मिला है और इस बार यह रिश्ता ज़िंदगी में एक नई शुरुआत जैसा है.
नया पार्टनर है अमेरिका का बिजनेसमैन एचटी को दिए एक इंटरव्यू में पवित्रा ने बताया -हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है और इस साल दिवाली मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि मैं इसे अपने नए परिवार के साथ मना रही हूं.उन्होंने यह भी बताया कि उनके पार्टनर अमेरिका के एक बिजनेसमैन हैं, एक्टिंग इंडस्ट्री से उनका कोई लेना-देना नहीं है.वो एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं, दयालु हैं और हम पिछले कुछ समय से एक मजबूत रिश्ते में हैं.
फैंस कर रहे हैं प्यार और बधाइयों की बरसात
पवित्रा की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. फैंस और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे उन्हें इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. हालांकि पवित्रा ने अब तक अपने मंगेतर का नाम या चेहरा उजागर नहीं किया है, लेकिन ‘मिसेज एनएस’ बनने की बात ने जिज्ञासा जरूर बढ़ा दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment