Lagatar desk : भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रविवार को ज्योति सिंह अचानक पवन सिंह के लखनऊ स्थित घर पहुंचीं, जहां उन्होंने घर के बाहर फूट-फूटकर रोते हुए अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए. अब इस पूरे मामले में पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है और ज्योति सिंह से कई सवाल पूछे हैं.
जनता मेरे लिए भगवान है – पवन सिंह
पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा -मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है. क्या मैं आप सबकी जनभावनाओं को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनकी बदौलत मैं आज इस मुकाम पर हूं
ज्योति सिंह से पूछे सीधे सवाल
पोस्ट में पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से कुछ सीधे और तीखे सवाल भी किए -क्या यह सच नहीं है कि जब आप कल सुबह मेरी सोसाइटी में आईं, तो मैंने आपको सम्मानपूर्वक अपने घर बुलाया और हम दोनों के बीच करीब 1.30 घंटे बातचीत हुई
आप बार-बार यही बात कह रही थीं कि मुझे किसी भी तरह चुनाव लड़वाइए, जबकि यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है.समाज में यह भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलवाई. जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस पहले से वहां मौजूद थी, ताकि किसी भी संभावित घटना को रोका जा सके. आपके साथ आए लोगों या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी न हो, इसलिए यह कदम उठाया गया था.
ज्योति सिंह का आरोप घर में नहीं घुसने दिया गया
रविवार को ज्योति सिंह पवन सिंह के घर पहुंचीं और उन्होंने दावा किया कि उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया गया और उनके लिए पुलिस बुला ली गई. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह रोते हुए नजर आईं और पवन सिंह पर कई निजी और गंभीर आरोप लगाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment