Search

पायल मलिक का बयान वायरल: एक दर्जन बच्चे तो होने ही चाहिए ,हुई ट्रोल

Lagatar desk : यूट्यूबर अरमान मलिक और उनका परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. हाल ही में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने अपने व्लॉग के ज़रिए यह जानकारी दी है कि वह तीसरी बार मां बनने जा रही हैं. यह उनकी तीसरी प्रेग्नेंसी है, और वह परिवार के चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

एक दर्जन बच्चे तो होने ही चाहिए -पायल मलिक


पायल ने अपने व्लॉग में मजाकिया अंदाज़ में कहा-गोलू एक बच्चा पैदा करे या दो, या चार-छह, ये उसकी मर्जी है. हमने सोचा है कि कम से कम एक दर्जन बच्चे तो होने ही चाहिए. अभी तक पांच बच्चे हो चुके हैं और छठे की तैयारी शुरू है.उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं.

 

कृतिका मलिक भी सुना सकती हैं गुड न्यूज़


पायल ने अपने व्लॉग में यह भी संकेत दिया कि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक भी जल्द ही प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दे सकती हैं. ऐसे में परिवार में एक और नन्हा मेहमान आने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

सोशल मीडिया पर बंटे हुए रिएक्शन


इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मलिक परिवार को लेकर बहस छिड़ गई.जहां कुछ लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में यूज़र्स ओवर पॉपुलेशन, सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी और प्राइवेसी जैसे मुद्दों को लेकर परिवार की आलोचना कर रहे हैं.हालांकि कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि यह एक निजी मामला है और दूसरों को इसमें दखल नहीं देना चाहिए.

 

पहले भी विवादों में रहा है परिवार


यह पहला मौका नहीं है जब अरमान मलिक और उनका परिवार विवादों में घिरा हो.एक ही घर में दो पत्नियों के साथ रहना, प्रेग्नेंसी, और निजी जीवन को यूट्यूब कंटेंट के रूप में प्रस्तुत करना -इन सभी कारणों से मलिक परिवार पहले भी कई बार ट्रोलिंग  का शिकार हो चुका है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp