Search

12 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद एक-दूजे के हुए पायल-संग्राम, रेड-व्हाइट ड्रेस में छा गये कपल

LagatarDesk : पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 9 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गये. कपल ने आगरा के जेपी पैलेस में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गये. पायल-संग्राम ने 12 साल के रिश्ते को नया नाम देकर नये सफर की शुरुआत की. शादी में केवल परिवार वाले और खास दोस्त शामिल हुए. सोशल मीडिया पर पायल और संग्राम की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं. संग्राम ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा कि पाyal ke Sangराम🙏❤️.
https://www.instagram.com/p/CfzCY2cPVq4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CfzCY2cPVq4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sangram U Singh🌟🇮🇳 (@sangramsingh_wrestler)

रेड-व्हाइट का कॉम्बिनेशन में काफी जचे कपल

पायल के वेडिंग लुक की बात करें तो उन्होंने रेड लहंगा पहना था. अपने लुक को एक्ट्रेस ने हेवी ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया था. नाक में नथ, मांग टीका और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान में खूबसूरत दिखी. वहीं संग्राम सिंह ने सफेद शेरवानी पहनी, जिसमें वो काफी हैंडसम लगे. रेड और व्हाइट का कॉम्बो में कपल काफी जचे. इसे भी पढ़ें : आरसीपी">https://lagatar.in/jdu-may-soon-show-rcp-singh-the-way-out-party-in-no-mood-to-spare-at-any-cost-upendra-kushwaha/">आरसीपी

सिंह को जेडीयू जल्द दिखा सकती है बाहर का रास्ता ! पार्टी किसी भी कीमत में बख्शने के मूड में नहीं- उपेंद्र कुशवाहा

हल्दी सेरेमनी में संग्राम ने अपनी दुल्हनियां को गोद में उठाया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Untitled-2-copy-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> शादी से पहले की सभी रस्मों में भी पायल और संग्राम एक साथ काफी अच्छे लगे. हल्दी सेरेमनी में कपल ने येलो कलर का ट्रेडिशनल ड्रेस पहना. हल्दी की रस्म में खूब धूम-धड़ाका, नाच-गाना भी हुआ. सबसे खास पल तो वो था, जब संग्राम ने अपनी होने वाली दुल्हन को गोद में उठा लिया. दोनों की आंखों में प्यार साफ झलका. इसे भी पढ़ें : RSS">https://lagatar.in/rss-aims-to-set-up-branches-in-one-lakh-places-by-2024-said-muslim-society-should-come-forward-and-oppose-the-udaipur-incident/">RSS

का 2024 तक एक लाख स्थानों पर शाखाएं लगाने का टार्गेट, कहा, मुस्लिम समाज सामने आकर उदयपुर घटना का विरोध करे

संगीत सेरेमनी में कपल ने किया रोमांटिक डांस

हल्दी से पहले पायल ने अपने संगीत सेरेमनी का भी वीडियो शेयर किया था. वीडियो में कपल रोमांटिक डांस करते नजर आये थे. संगीत सेरेमनी में पायल रोहतगी ने ऑल- व्हाइट आउटफिट पहना था. जिसमें वो काफी स्टनिंग लग रही थीं. वहीं संग्राम सिंह ने ब्लैक कलर का कुर्ता और ऑफ व्हाइट पयजामा वियर किया है. ब्लैक ड्रेस में संग्राम हैंडसम लग रहे.
https://www.instagram.com/p/CfyiJO4v2yH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CfyiJO4v2yH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sangram U Singh🌟🇮🇳 (@sangramsingh_wrestler)

50 साल पुराने मंदिर में माथा टेककर लिया आर्शीवाद

बता दें कि शादी से एक दिन पहले पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 850 साल पुराने प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे थे. जहां पायल और संग्राम ने भगवान शिव और माता पार्वती का आर्शीवाद लिया. इस दौरान होने वाले दूल्हा-दुल्हन एक साथ काफी खुश नजर आये थे. इसकी खूबसूरत तस्वीरें भी पायल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
https://www.instagram.com/p/CfwKn1ADndx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CfwKn1ADndx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sangram U Singh🌟🇮🇳 (@sangramsingh_wrestler)

14 जुलाई को दिल्ली में होगा रिसेप्शन

शादी के बाद पायल और संग्राम 14 जुलाई को दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी रखेंगे. इसके बाद पायल इंडस्ट्री से जुड़े अपने दोस्तों के लिए मुंबई में दूसरा रिसेप्शन पार्टी ऑर्गेनाइज करेंगी. इसे भी पढ़ें : CCL">https://lagatar.in/cmd-of-ccl-visited-coal-mines-of-bk-and-kathara-region-gave-instructions/">CCL

के CMD ने बीएंडके और कथारा क्षेत्र की कोयला खदानों का किया दौरा, दिये निर्देश

संग्राम से शादी नहीं करना चाहती थीं पायल

बता दें कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह पिछले 12 सालों से एक-दूसरे का साथ निभाते आ रहे हैं. इतने सालों में ये हमेशा एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े दिखाई दिये. लेकिन फिर भी पायल संग्राम से शादी करने को तैयार नहीं थीं. इसकी वजह थी कि वो कभी मां नहीं बन सकतीं. इस बात का खुलासा पायल ने लॉकअप में किया था. यह सब जानने के बाद भी पायल के लिये संग्राम का प्यार कम नहीं हुआ और वो हमेशा के लिये एक-दूजे के  हो गये. इसे भी पढ़ें : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-125-new-patients-found-in-24-hours-one-death-in-ranchi-602-active-cases/">Jharkhand

Corona Update : 24 घंटे में मिले 125 नये मरीज, रांची में एक की मौत, एक्टिव केस 602 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp