: शिक्षक दिवस पर झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज ने पूर्व राष्ट्रपति को किया याद
पेटीएम के ऑफिस पर ईडी ने की थी छापेमारी
बता दें कि चाइनीज लोन ऐप मामले में ईडी ने ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म्स रेजरपे, पेटीएम और कैशफ्री के बेंगलुरु ऑफिस में छापेमारी की थी. छापेमारी करके ईडी ने चीनी नियंत्रित इन कंपनियों के मर्चेंट आईडी और बैंक खातों में जमा 17 करोड़ रुपये जब्त कर लिये थे. इस खबर के बाद पेटीएम के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. इसे भी पढ़ें : Teachers">https://lagatar.in/teachers-day-gift-retired-teachers-will-get-50000-rupees-every-month-ugc-initiative/">TeachersDay Gift : रिटायर्ड टीचर्स को हर महीने मिलेंगे 50000 रुपये, यूजीसी की पहल
इश्यू प्राइस से 68 फीसदी नीचे गिरा शेयर
बता दें कि पेटीएम का आईपीओ साल 2021 का सबसे चर्चित आईपीओ था. कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुए थे. कंपनी का इश्यू प्राइस 2,150 था. लेकिन यह 1,955 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग डे पर 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं आज इंट्रा-डे पर शेयरों की कीमत 681.20 रुपये प्रति शेयर हो गयी है. यह इश्यू प्राइस से करीब 68 फीसदी कम है. इसे भी पढ़ें : बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-has-not-left-babulal-marandi-to-live-deepika-pandey-singh/">बीजेपीने बाबूलाल मरांडी को रहने लायक नहीं छोड़ा- दीपिका पांडे सिंह
पेटीएम का मार्केट कैप घटकर 44,201.43 करोड़ हुआ
साल 2022 में पेटीएम के स्टॉक ने निवेशकों की 45 फीसदी दौलत डूबो दी है. इस दौरान सेंसेक्स सिर्फ 0.6 फीसदी गिरा है. 5 सितंबर 2022 को स्टॉक 6% से ज्यादा टूटा. इससे कुछ ही मिनटों में निवेशकों की दौलत 3,000 करोड़ रुपये डूब गयी. शुक्रवार को स्टॉक 727.55 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 47,208.97 रुपये था. आज मार्केट कैप 3,007.54 रुपये घटकर 44,201.43 करोड़ हो गया. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-36-people-killed-in-nine-mass-murders-in-two-and-a-half-years/">झारखंड: ढाई साल में नौ सामूहिक हत्याकांड में 36 लोगों की हुई हत्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment